“सावन में रुद्राक्ष की माला पहनने के नियम”
“सावन में रुद्राक्ष की माला पहनने के नियम”
सावन में रुद्राक्ष क्यों पहनें?
सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय समय होता है।
रुद्राक्ष की माला पहनने से मन शांत रहता है और पॉजिटिव एनर्जी मिलती है।
रुद्राक्ष पहनने का सही समय
1.रुद्राक्ष सुबह स्नान के बाद पहनें।
2. शिवजी की पूजा के बाद माला धारण करें।
3.सोमवार को पहनना सबसे शुभ माना जाता है।
पहनने के नियम क्या हैं
?
1.मांस-मदिरा का सेवन ना करें।
2.झूठ बोलने और बुरा सोचने से बचें।
3.हमेशा साफ-सुथरे कपड़े पहनें।
कौन-सी रुद्राक्ष माला सही है?
1.पंचमुखी रुद्राक्ष आमतौर पर सभी के लिए शुभ होता है।
2.असली और पवित्र रुद्राक्ष का ही प्रयोग करें।
3.माला को नियमित रूप से साफ करें।
रुद्राक्ष पहनने के लाभ
1.मन को शांति मिलती है।
2.स्वास्थ्य बेहतर रहता है।
3.नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
4.जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है।
रुद्राक्ष पहनते समय ध्यान रखें:
1.रुद्राक्ष को कभी टॉयलेट या गलत जगह न पहनें।
2.सोते समय उतार दें।
3.शिवजी का नाम जपते रहें।
4.सच्चे मन से पहनें तभी लाभ होगा।
"और रोचक वेब स्टोरीज़ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें