बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का जलवा! ‘कूली’ ने चौथे दिन पार किए ₹175 करोड़, वॉर 2 हुई पीछे

Coolie box office collection day 4: लोकेश कनगराज ने इस एक्शन थ्रिलर में रजनीकांत को निर्देशित किया है।

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कूली बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। हालांकि चौथे दिन कलेक्शन की रफ्तार धीमी हुई, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने ₹175 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वहीं, इसी दिन रिलीज़ हुई ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 इस रेस में पिछड़ती नज़र आ रही है।

शुरुआती तीन दिनों में ताबड़तोड़ कमाई

रजनीकांत की इस एक्शन-थ्रिलर ने रिलीज़ के शुरुआती तीन दिनों में ही भारत में ₹158.35 करोड़ नेट कलेक्शन कर लिया। कूली ने पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर गदर मचाया और दर्शकों की भीड़ उमड़ती रही। रविवार को हालांकि फिल्म की रफ्तार थोड़ी थमी और कलेक्शन गिरकर ₹22.33 करोड़ पर पहुंच गया, लेकिन चार दिनों का कुल घरेलू कलेक्शन ₹181.58 करोड़ हो गया।

फिल्म ने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी तोड़े और 2025 की अब तक की सबसे बड़ी तमिल फिल्म बन गई। ट्रेड एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर फिल्म सोमवार को बड़ी गिरावट से बच जाती है, तो यह ₹500 करोड़ और यहां तक कि ₹600 करोड़ तक का आंकड़ा पार कर सकती है।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी कब्जा

कूली सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी शानदार परफॉर्म कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने तीन दिनों में ही ओवरसीज़ मार्केट से $16 मिलियन (करीब ₹133 करोड़) की कमाई की। यानी वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹300 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है।

इतनी तेज़ रफ्तार से वर्ल्डवाइड कलेक्शन करना किसी भी फिल्म के लिए बड़ी बात होती है। यह साफ है कि रजनीकांत का स्टारडम केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि उनका जादू इंटरनेशनल मार्केट में भी चलता है।

वॉर 2 से मुकाबला

रजनीकांत की कूली और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थीं। शुरुआती समय में लग रहा था कि वॉर 2 को स्क्रीन एडवांटेज मिलेगा और यह बॉक्स ऑफिस पर आगे निकल जाएगी, लेकिन हकीकत इसके उलट रही।

जहां कूली ने चार दिन में ₹170 करोड़ से ज्यादा कमा लिए और जल्द ही ₹200 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है, वहीं वॉर 2 का नेट कलेक्शन अभी सिर्फ ₹150 करोड़ तक पहुंच पाया है। ओवरसीज़ मार्केट में भी कूली ने बाजी मारी है, जहां उसने $16 मिलियन की कमाई की, जबकि वॉर 2 सिर्फ $5 मिलियन तक ही सीमित रह गई।

फिल्म की स्टारकास्ट और खासियत

लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत टाइटल रोल में नज़र आते हैं। उनके साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और सत्यराज जैसे बड़े सितारे भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

Panchayat Season 3 (Amazon Prime Video)
War 2 और Coolie की एंट्री से डगमगाएगा Saiyaara

फिल्म की सबसे बड़ी सरप्राइज एंट्री आमिर खान की है, जिनका कैमियो दर्शकों को काफी पसंद आया है। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं, लेकिन दर्शकों का रेस्पॉन्स बेहद पॉजिटिव है। सिनेमाघरों में फिल्म देखने वालों की भीड़ साफ बता रही है कि फैंस को यह फिल्म खूब भा रही है।

सबकी नज़र सोमवार और आने वाले हफ्ते के कलेक्शन पर है। अगर फिल्म अपनी रफ्तार बनाए रखती है, तो यह न सिर्फ ₹500 करोड़ बल्कि ₹600 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।


Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn