रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 का फाइनल RPF SI Result घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा और कई चरणों की परीक्षा के बाद केवल 452 उम्मीदवारों को चुना गया है। इनका चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसी सख्त प्रक्रिया के बाद किया गया है। सफल उम्मीदवार अब मेडिकल एग्जामिनेशन और आगे की जॉइनिंग प्रक्रिया के लिए इंतजार करेंगे।
कैसे चेक करें RPF SI Result 2025?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Notifications / Latest Notices” सेक्शन खोलें।
- वहाँ दिए गए लिंक “RPF SI Final Result 2025” पर क्लिक करें।
- अब मेरिट लिस्ट PDF खुल जाएगी।
- अपना रोल नंबर ढूंढने के लिए Ctrl + F का इस्तेमाल करें।
- PDF डाउनलोड करें और भविष्य की प्रक्रिया (Joining / Appointment) के लिए प्रिंट निकाल लें।
यहाँ क्लिक करें डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक करने के लिए
- RRB Official Website – RPF SI Result 2025
- Indian Railways Official Portal
- RRB Recruitment Notifications & Notices
RPF SI 2025 कट-ऑफ मार्क्स (कैटेगरी वाइज)
पुरुष उम्मीदवार
- जनरल (UR): 78.78643
- ओबीसी (OBC): 76.27743
- एससी (SC): 72.42401
- एसटी (ST): 69.36729
- ईडब्ल्यूएस (EWS): 76.39387
महिला उम्मीदवार
- जनरल (UR): 76.58801
- ओबीसी (OBC): 73.80667
- एससी (SC): 68.09148
- एसटी (ST): 66.68486
- ईडब्ल्यूएस (EWS): 73.42121
उम्मीदवारों के लिए आगे क्या?
जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल है, उनके लिए अगला चरण मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। मेडिकल पास करने के बाद ही उम्मीदवारों को अपॉइंटमेंट लेटर जारी किए जाएंगे और जॉइनिंग शेड्यूल की घोषणा की जाएगी। इस संबंध में सभी आधिकारिक नोटिफिकेशन और अपडेट्स सिर्फ रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर ही उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और समय-समय पर केवल RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना को ही फॉलो करें।
जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल है, उनके लिए अगला चरण मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। मेडिकल पास करने के बाद ही उम्मीदवारों को अपॉइंटमेंट लेटर जारी किए जाएंगे और जॉइनिंग शेड्यूल की घोषणा की जाएगी। इस संबंध में सभी आधिकारिक नोटिफिकेशन और अपडेट्स सिर्फ रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर ही उपलब्ध होंगे।
- धूम मचाने आ रही है Citroen Basalt X! जानें लॉन्च डेट, फीचर्स और बुकिंग डिटेल्स
- बड़ा अपडेट: RPF SI Result 2025 जारी – देखें डायरेक्ट लिंक, मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ मार्क्स
- अखरोट (Walnuts) खाने का सही समय कब है? सुबह खाली पेट खाने से मिलते हैं हैरान कर देने वाले फायदे!
- बाप्पा का धूमधाम से आगमन! पूरे PUNE में गणेशोत्सव की गूँज, हर गली-नुक्कड़ पर चैतन्य का माहौल
- अमेरिका का 50% टैक्स लगा भारत पर! Modi बोले- “स्वदेशी (Made in India) ही है असली जवाब”
- US Tariff On India: अमेरिका ने लगाया 50% टैक्स, रूस से तेल खरीद पर ट्रंप का बड़ा एक्शन
कैसे चेक करें मेडिकल/जॉइनिंग अपडेट:
- RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
- “Latest Notices / Notifications” सेक्शन खोलें।
- मेडिकल एग्जामिनेशन या अपॉइंटमेंट लेटर से जुड़ा लिंक खोजें।
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ें।
- सभी निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित तिथियों पर मेडिकल और अन्य प्रक्रिया में शामिल हों।
नोट: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी थर्ड-पार्टी वेबसाइट या अफवाह पर भरोसा न करें। सभी अपडेट्स केवल RRB की आधिकारिक वेबसाइट से ही मान्य होंगे।
—- समाप्त —- ◉