CPL 2025 का आगाज लो-स्कोरिंग थ्रिलर से हुआ, जहां सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने अफगानिस्तान के लेफ्ट-आर्म स्पिनर वकार सलामखेल की घातक गेंदबाजी के दम पर एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कन्स को 6 विकेट से हरा दिया।
सलामखेल की चार विकेटों से हिली फाल्कन्स की नींव
बैसेटेरे में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद जेसन होल्डर की टीम ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया। काइल मेयर्स, फज़लहक फारूकी और नसीम शाह ने पहले पांच ओवर में ही फाल्कन्स को 39/3 पर पहुंचा दिया। इसके बाद आठवें ओवर में आए सलामखेल ने आते ही फैबियन एलन की गिल्लियां बिखेर दीं। उन्होंने फिर शाकिब अल हसन, इमाद वसीम और ओडियन स्मिथ को पवेलियन भेजकर 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
करीमा गोर की जुझारू पारी
फाल्कन्स के लिए सिर्फ यूएसए बैटर करीमा गोर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 34 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। लेकिन बाकी बल्लेबाज़ नाकाम रहे। फारूकी ने 12वें ओवर में गोर को आउट कर फाल्कन्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और पूरी टीम 121 पर सिमट गई।
और जानें:
“Roblox बच्चों के लिए खतरा? अमेरिकी राज्य ने कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप – ‘यौन शिकारी’ का अड्डा बताया”
राष्ट्रपति मुर्मू का संदेश: 6.5% GDP ग्रोथ से भारत दुनिया की सबसे तेज़ अर्थव्यवस्था, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बनी एकता की मिसाल
छोटा लक्ष्य, फिर भी बीच में लड़खड़ाए पैट्रियट्स
122 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पैट्रियट्स ने शुरुआत तेज़ की। इविन लुईस ने 13 गेंदों में 25 रन ठोके, लेकिन चौथे ओवर में आउट हो गए। पावरप्ले में टीम ने 55 रन बनाए थे, मगर सातवें ओवर में रहकीम कॉर्नवाल ने काइल मेयर्स और राइली रूसो को लगातार आउट कर मैच में थोड़ी रोमांचक स्थिति पैदा कर दी।
अथनाज़े और होल्डर ने किया काम तमाम
विकेटकीपर आंद्रे फ्लेचर ने 26 गेंदों में 19 रन की शांत पारी खेली, जबकि एलेक अथनाज़े (28 गेंदों में नाबाद 37) और जेसन होल्डर (14 गेंदों में नाबाद 18) ने पांच ओवर बाकी रहते जीत दिला दी।
पैट्रियट्स, जो 2021 में CPL चैंपियन रह चुके हैं, ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट की परफेक्ट शुरुआत की, वहीं फाल्कन्स को अपने पहले ही मैच में करारी हार झेलनी पड़ी।